DESK : अपने बोल्ड एटीट्यूड के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति को अरेस्ट कर लिया गया है। एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे पर आरोप है कि उन्होंने पूनम के साथ मारपीट की। पूनम ने खुद इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पूनम की शिकायत के बाद पुलिस ने थाने में सैम के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक्ट्रेस पूनम पांडे के साथ उनके पति सैम बॉम्बे ने मारपीट की थी। इस मारपीट के बाद पूनम को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। पूनम के सिर, आंखों और चेहरे पर गंभीर चोट बताई जा रही है। मारपीट की इस घटना के बाद पूनम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सैम को अरेस्ट कर लिया है।
पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने बीते साल शादी की थी। शादी के चंद महीने बाद ही बीते साल सितंबर में पूनम ने सैम पर शोषण करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। उस वक्त पूनम और सैम गोवा में थे। गोवा कोर्ट ने सैम को इस मामले में सशर्त जमानत दी थी। पूनम की तरफ से शादी तोड़ने की भी बात कही गई थी हालांकि बाद में पूनम और सैम के बीच सुलह हो गई थी। अब एक बार फिर सैम ने पूनम की पिटाई कर डाली है। सैम बॉम्बे एक प्रोड्यूसर है। उन्होंने कई पॉपुलर म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन भी किया हुआ है।