1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 08:47:03 AM IST
- फ़ोटो
DESK : टीवी जगत से एक बुरी खबर आ रही है. एक्टर कुशल पंजाबी के बाद अब स्टार प्लस के शो 'दिल तो हैप्पी है जी' की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह सेजल शर्मा ने सुसाइड कर लिया.
सेजल मूल रूप से राजस्थान के उदियापुर की रहने वाली थी 2017 में मुंबई आईं थी. अभी सेजल मीरा रोड (पूर्व) के शिवार गार्डन परिसर स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी में अपनी दोस्त के साथ रहती थीं. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे पता चला कि सेजल पर्सनल लाइफ में परेशान चल रही थीं और खुदकुशी का कारण पर्सनल प्रॉबलम बताया गाया है. कनकिया पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज हुआ है. डिप्रेशन के कारण सुसाइड बताया जा रहा है.

टीवी से पहले सेजल शर्मा विज्ञापन जगत में काम करती थीं. उन्होंने कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ टीवी विज्ञापनों में काम किया था. सेजल के सुसाइड पर 'दिल तो हैप्पी है जी' शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने गहरा दुख जताया है. भसीन ने कहा कि 'सेजल बहुत अच्छी लड़की थी. वह हमेशा खुश रहती थी. सेजल की आत्महत्या की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है. हम अक्सर साथ में समय बिताते थे. मुझे नहीं लगता की सुसाइड की कोई वजह रही होगी. अगर ऐसा कुछ है तो बहुत ही अफसोस की बात है.'