बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, अमिताभ बच्चन की 'ऑनस्क्रीन' मां का कोरोना से निधन

बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, अमिताभ बच्चन की 'ऑनस्क्रीन' मां का कोरोना से निधन

DESK :साल 2020 में बॉलीवुड से एक के बाद एक लगातार बुरी खबर सामने आ रही है. कई अभिनेता और अभिनेत्री इस साल अपने फैंस को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. 

मंगलवार को दिग्गज टीवी और फिल्म एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का कोरोना से निधन हो गया. वो  79 साल की थीं और कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सतारा  के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सास ली.


बता दें कि आशालता  मराठी टीवी सीरियल आई कालूबाई के लिए शूटिंग कर रही थीं इस दौरान आशालता समेत सीरियल के 20 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आशालता  के निधन से बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. आशालता ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी.उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। आशालता ने बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराये से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अंकुश, आहिस्ता-आहिस्ता, वो सात दिन, नमक हलाल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था. वे जंजीर में अमिताभ बच्चन की सौतेली मां बनी थीं.