DESK: तमिल एक्ट्रेस व बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने अपनी निजी जिन्दगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गये हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 8 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया गया और यह काम किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही सगे पिता ने किया था।
8 साल से लेकर 15 साल की उम्र तक वो अपने ही पिता के हाथों यौन शोषण का शिकार होती रही। लेकिन एक दिन उसने तंग आकर उनके खिलाफ आवाज उठाई। तमिल फिल्म एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने आगे कहा कि उनके पिता ऐसे व्यक्ति थे जो पत्नी और बच्चों को पीटते थे और इकलौती बेटी का यौन शोषण करते थे। वो यह सोचते थे कि यह उनका अधिकार है।
खुशबू सुंदर ने बताया कि वो जब 8 साल की थी तभी उसका यौन शोषण शुरू हुआ जो 15 साल की उम्र तक जारी रहा। 15 साल की उम्र में मेरे अंदर पिता के इस घिनौनी हरकत के खिलाफ बोलने का हिम्मत जागा और उसने विरोध किया। तब मैंने अपनी चुप्पी तोड़ी और जब 16 साल की हुई तब पिता ने हमें छोड़ दिया। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अंदर हो रहे यौन शोषण को लेकर कुछ लोगों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अब एक्ट्रेस अपने साथ हुए दुर्व्यहार पर खुलकर बात कर रही हैं।
बीजेपी नेता व एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने भी अपने जिन्दगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उन महिलाओं को सलाम किया जो यौन शोषण के खिलाफ सामने आई और लड़ाई लड़ रही हैं। करियर के लिए समझौता करने के लिए महिलाओं को हर फील्ड में मजबूर किया जाता है।