बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक आने से एक्टर की मौत

बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक आने से एक्टर की मौत

DESK : बॉलीवुड से बड़ी खबर है, बंगाली एक्टर और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जिसके बाद से फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई है. 

बताया जा रहा है कि तापस पाल अपनी बेटी से मिलने मुंबई गए  थे. बेटी से मिलकर लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें जुहू के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. खबर के मुताबिक तापस पाल को पहले से ही दिल की बीमारी थी. 

तापस पाल का जन्म पश्चिम बंगाल के चंद्रनगर में हुआ था. उन्होंने 1980 में तरुण मजुमदार की बंगाली फिल्म दादर कीर्ति से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ मधु रॉय चौधरी, देबर्शी रॉय और संध्या रॉय थीं. उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम अबोध था. जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था. 30 साल के फिल्मी करियर में तापस ने कई दिग्गज फिल्मी सितारों के साथ काम किया इसके साथ ही वे एक्टिव पॉलिटिक्स में भी एक्टिव थे.