बिग बॉस : अभिनव के प्यार में राखी ने पार की हदें, भड़की रुबीना ने भी दे दी चेतावनी

बिग बॉस : अभिनव के प्यार में राखी ने पार की हदें, भड़की रुबीना ने भी दे दी चेतावनी

DESK : राखी सांवत अपने विवादित बयानों और कारनामों को लेकर आये दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं. इन दिनों राखी सावंत कलर्स चैनल के पोपुलर शो "बिग बॉस" में हैं. जब से राखी ने बिग बॉस में एंट्री ली है तब से शो में एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो गया है. राखी सावंत ने जब से शो में कदम रखा है वो दर्शकों के लिए कुछ नया करती हैं और खूब एंटरटेन करती हैं. कभी वो राखी रहती है तो कभी जूली बन जाती है. 


चाहे वो किसी भी तरीके से हो लेकिन राखी हमेशा ही अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी राखी की तारीफ करते नहीं थकते. यहां तक की शो में आने वाले सभी गेस्ट भी राखी के ही फैन होते हैं. फिलहाल राखी का दिल शो के ही कंटेस्टेंट और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आ गया है. और वो उन्हें पाने के लिए हर कोशिश कर रही है.


बता दें कि राखी इन दिनों अभिनव शुक्ला के प्यार में पड़ गई हैं और इसका इजहार उन्होंने शो में कई बार किया है. अब राखी अभिनव शुक्ला के प्यार में इस कदर पागल हो गई हैं कि अभिनव को अपने करीब लाने के लिए सारी हदें पार कर रही हैं. राखी ने अब अभिनव को अपना प्यार दिखाने के लिए एक नया तरीका ढूंढा है. दरअसल राखी का प्यार परवान चढ़ गया है जिसके बाद वह अपनी पूरी बॉडी पर 'आई लव यू अभिनव' लिखकर घर में घूमने लगी और राखी का ये रूप घर वालों को भी हैरान कर रहा है.


आपको बता दें की अभिनव शुक्ला टीवी की बेहद चर्चित 'छोटी बहु' के नाम से जानी जाने वाली रुबीना दिलैक के पति है. राखी को ऐसे देखकर अभिनव पूरी तरह हैरान हो जाते हैं. इसके बाद अभिनव राखी से पूछते हैं कि, 'ये सब क्या है? तो राखी बोलती हैं, 'मेरा क्रेज़ी लव है'. और उनकी पत्नी रुबीना गुस्से से लाल-पीली हो जाती है. रुबीना को राखी का ये बरताव बिल्कुल पसंद नहीं आया और गुस्से में आकर उन्होंने राखी को चेतावनी भी दे दी है कि वो अपनी ये हरकत बंद कर दें. 


साथ ही उन्होंने अभिनव को भी कह दिया है कि वह राखी से बिल्कुल दूर रहें और साथ ही ये भी कहा कि राखी अपनी हद पार कर रही हैं और अभिनव उन्हें बढ़ावा ना दें. रुबीना ने राखी की इस हरकत को चीप एंटरटेनमेंट बताया है और कहा है कि इस तरह की हरकत करने से घर के बाहर भी उनकी छवि खराब ही होगी. वहीं रुबीना को गुस्सा देखकर राखी भी चुप नहीं रहती और उन्हें जवाब देते हुए कहती है कि, ये मेरी बॉडी है, तो मेरी जो मर्जी होगी वो करूंगी. राखी की बातें सुनकर घर के सभी लोग परेशान हो गए हैं. जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में राखी का ये पागलपन दर्शकों को पसंद आता है या नहीं. साथ ही सलमान खान का इस पर क्या रिएक्शन आता है.