DESK : कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन को लेकर स्कूल और कॉलेज दो महीने से बंद हैं. इसी बीच मीडिया में यह खबर आई कि स्कूल और कॉलेज दोबारा जल्द ही खोले जाएंगे. इतना ही इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किए जाने की बात की जा रही थी.
इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है कि अभी स्कूल और कालेज खोले जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है.
मंगलवार की रात गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से वक्तव्य जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि 'केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने पर अभी भी रोक है.'