RANCHI :अभी-अभी आ रही खबरों के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे तेरह सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है। एक बजे तक चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग का आंकड़ा 50 फीसदी के करीब पहुंच गया है।
चुनाव आयोग के द्वारा जारी एक बजे तक केआंकड़ों के मुताबिक 46.83 फीसदी मतदान की खबर है। जारी आंकड़ों के मुताबिक लातेहार में 52.14 फीसदी, डाल्टेनगंज में 45.4 फीसदी, छतरपुर में 47.4 फीसदी, विश्रामपुर में, भवनाथपुर में 53.13 फीसदी, गढ़वा में 46.32 फीसदी, चतरा में 46.12 फीसदी, गुमला में 41.09 फीसदी और पांकी में 45.2 फीसदी मतदान की खबर है।
बता दें कि फर्स्ट फेज में की 13 सीटों के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।इस चरण के लिए कुल 3906 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 989 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जा रही है। सभी विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है और दिन के 3 बजे तक चलेगा।