PATNA: बिहार के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अब जल्द ही सरकार बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है। अब सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। 15 मई से इसे लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा। इस योजना को भ्रष्टाचार से अलग रखने के लिए सरकार ने कई व्यापक बदलाव इसमें किया है।
इसे लेकर नया सचिवालय में पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। जिसमें मंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। इस समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने इस योजना पर अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। बैठक में शामिल अधिकारियों से इस योजना से जुड़ी एक-एक बातों को बारिकी से समझने की कोशिश की गयी।
खुद विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने सोलर लाइट लगाने को लेकर क्या तैयारियां विभाग ने की है इस संबंध में मंत्री सम्राट चौधरी को पूरी जानकारी दी। यह बताया गया कि 7 निश्चय कार्यक्रम पार्ट-2 स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव निश्चय के तहत गांवों में ऊर्जा विभाग सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएगा। जिसकी निगरानी रिमोट के जरिए होगी।