अब IGIMS में हो सकेगा हार्ट ट्रांसप्लांटेशन, जल्द बहाल होगी सुविधा

अब IGIMS में हो सकेगा हार्ट ट्रांसप्लांटेशन, जल्द बहाल होगी सुविधा

PATNA: हार्ट के मरीजों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि उन्हें अगर हार्ट ट्रांसप्लांट कराना पड़े तो बिहार के बाहर जाना पड़ता है। अक्सर मरीज़ दिल्ली और मुंबई जाकर अपना हार्ट ट्रांसप्लांट कराते हैं। लेकिन अब उन्हें और फ़ज़ीहत नहीं झेलनी पड़ेगी। आईजीआईएमएस में जल्द ही हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल पाएगी। 


मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने जानकारी दी है कि बिहार सरकार की ओर से पांच साल के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसके लिए तैयारी की जाने लगी है। लाइसेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा था। फिलहाल एक हार्ट लंग मशीन है। एक और मशीन की जरूरत होगी। इसके बाद मरीज़ों का हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया जाएगा। 


बिहारवासियों के लिए ये किसी खुशखबरी से काम नहीं कि राज्य में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने वाली है। यह तभी संभव हो पाएगा जब किसी ब्रेनडेड मरीज से हार्ट मिले। इसके लिए कई विशेष तैयारियां की जा रही है। परिजन ब्रेनडेड मरीज का अंग डोनेट करें इसके लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि आईजीआईएमएस में इससे पहले कॉर्निया, किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा बहाल चुकी है। अब जल्द ही हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल पाएगी। इस खबर के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।