आतिशबाजी के दौरान युवक के गर्दन में फंसा रॉकेट, घटनास्थल पर ही मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Nov 2023 10:41:50 PM IST

आतिशबाजी के दौरान युवक के गर्दन में फंसा रॉकेट, घटनास्थल पर ही मौत

- फ़ोटो

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना के सिकंदरपुर इलाके में पटाखा छोड़ने के दौरान एक युवक के गर्दन में रॉकेट जा लगा। जिससे युवक के गर्दन के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। 


आनन फानन में परिजन युवक एसकेएमसीएच ले गए। एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत के सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी मची रही।


मृतक शिवहर जिला के श्यामपुरभटहां थाना क्षेत्र के रामबन गांव के देव नारायण कुंवर का 38 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार था। एसकेएमसीएच पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है। कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है।


बताया जा रहा है कि मुकेश वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में परिवार के साथ रहते थे। वह पटाखा छोड़ते हुए रॉकेट छोड़ने के लिए शीशी में रॉकेट रख माचिस जलाई। रॉकेट में आग लगने के बाद रॉकेट सीधे उनके गर्दन में जाकर फंस गई। उसी दौरान रॉकेट फट गया। जिससे बुरी तरह वह झुलस गए और मौत हो गयी।