आरा में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव

आरा में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव

ARRAH: आरा में पूर्व के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पुलिस की टीम पर भी हमला किया गया। इस घटना में दो छात्र और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन छात्रावास के छात्रों ने विनय सिंह और रवि मिश्रा से पिछले महीने सरस्वती पूजा का चंदा मांगा था लेकिन चंदा नहीं दिया गया और आज बुलाकर छात्रों को पीटा गया। 


बसंत पंचमी के मौके पर उस वक्त चंदा ना देकर आज सुबह नूतन छात्रावास के छात्रों को चंदा लेने के लिए बुलाया गया फिर उनके साथ मारपीट की गयी। इस दौरान नूतन छात्रावास के दो लड़के बुरी तरह घायल हो गये। मारपीट की सूचना जैसे ही छात्रावास के अन्य छात्रों को मिली। छात्र उग्र हो गए और विनय सिंह और रवि मिश्रा के घर पर मारपीट करने पहुंच गए।


 हालांकि मारपीट की घटना के बाद घर में मौजूद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया और साथ चलने को कहा। पुलिस के ऐसा कहने ही अन्य छात्र उग्र हो गये और अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया। छात्रों ने इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया। जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गये। वही दो छात्र भी घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।