SUPAUL : इस वक़्त की ताजा खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है जहां आंगनबाड़ी सहायिका ने खुदकुशी कर ली है लेकिन जो आरोप उसकी बेटी ने लगाए हैं उसने सनसनी फैला दी है. मामला बसबिट्टी गांव के वार्ड नंबर 6 का है. मृतका की पहचान सहायिका गूंजा देवी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी की सहायिका अपने घर में खुशहाल रह रही थी. उनकी बेटी का आरोप है उसके मामा ने ही उसकी मां को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.