DESK : भोजपुरी फिल्मों में बेहद ही कम समयों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में अपनी जान दे दी। जिसके बाद से पूरी इंडस्ट्री में मातम का माहौल बना हुआ है। यह अदाकारा भोजपुरी के वर्तमान समय के दो बड़े हीरों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी है। इनका आज ही सुबह से एक गाना रिलीज हुआ उसके कुछ ही घंटे के बाद यह दुःख वाली खबर निकल कर सामने आई।
जानकारी के अनुसार, आकांक्षा दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। इनके पेरेंट्स इनको एक काबिल आईपीएस ऑफिसर बनाने का सपना रखते थें। इतना ही नहीं यह एक्ट्रेस पढ़ने में भी काफी तेज बताई जाती है। हालांकि, इसके बाद भी इनका इंट्रेस्ट फिल्म देखने और डांस करने में लगता था। जिस लिहाजा 3 साल कि उम्र में आकांक्षा दुबे अपने फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए। इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनका एक भाई भी है। इसके बाद जब यह अदाकारा 17 साल कि हुई तो इन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख ली। शुरूआती दिनों में यह एक्ट्रेस जब मॉडलिंग करती थी।
बताया जाता है कि, इनके शुरूआती दिनों में इनके परिवार वाले नही चाहते थें कि आकांक्षा मॉडलिंग या एक्ट्रेस बनने का काम करें। लेकिन, जब इनको भोजपुरी इंडस्ट्री में सफलता मिली तो उसके बाद इनके पेरेंट्स इनका सपोर्ट करने लगे। आकांक्षा दुबे अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी। लेकिन अब जो ये कदम आकांक्षा दुबे ने ली है वो बहुत ही खौफनाक है। उन्होंने खुद कि जान ले ली। जो उनके फैन्स को बहुत ही अचुम्भा में डाल देने वाली खबर है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि एक्ट्रेस ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया।
मालुम हो कि, आकांक्षा ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था। हालांकि इनको काफी समय तक रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। अब आज यानी कि 26 जनवरी को इनका एक गान रिलीज़ हुआ था पवन सिंह के साथ `आरा कभी हारा नहीं’ और आज ही के दिन उनके मौत कि खबर सामने आई जो बहुत ही दुखदायक है।