DESK : सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके परिवार और करीबियों को गहरा आघात पहुंचा है. उनके पिता और बहन तो टूट गईं हैं. इन सबकी तरह सुशांत का पालतू कुता फज को भी उनके जाने का बड़ा आघात पहुंचा है. भले ही फज बेजूवान जानवर है, वह अपने अंदर की बात बता नहीं सकता, लेकिन उसके हाव-भाव से यह पता चलता है कि वह आज भी सुशांत का इंतजार कर करता है.
फज का एक ताजा वीडियो सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फज अभी सुशांत के परिवार के साथ है और इस वीडियो में फज जमीन पर बैठा है और दरवाजे की तरफ ताकते नजर आ रहा है. साफ पता चल रहा है कि फज आज भी किसी का इंतजार कर रहा है.
वीडियो के साथ ही सुशांत की भांजी ने लिखा है कि 'हर बार जब दरवाजा खुलता है तो वो उम्मीद भरी नजरों से ताकता रहता है'. फज के साथ सुशांत के कई वीडियो पहले ही सामने आ चुकी है, जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि सुशांत और फज के बीच की बॉन्डिंग इंसानी रिश्तों से कम नहीं थी.