पटना में ट्रक चालक का चक्का जाम, CM से लेकर DM तक को दिया ज्ञापन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Mar 2020 10:45:37 AM IST

 पटना में ट्रक चालक का चक्का जाम, CM से लेकर DM तक को दिया ज्ञापन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन शुक्रवार की मध्य रात्री से पटना में चक्का जाम करने की तैयारी में जुए गया है. जिसके लिए बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने सीएम से लेकर डीएम तक को ज्ञापन दिया है. चक्का जाम को असरदार बनाने के लिए एसोसिएशन ने ट्रक मालिकों और चालकों को पटना आकर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. 

इसमें शामिल होने वाले लोगों को सोने और खाने की व्यवस्था की गई है. बंदी का कारण जेपी सेतू पर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाना है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने बताया कि सीएम से लेकर डीएम तक को ज्ञापन सौंपा गया है. 

आक्रोश का असर पटना में देखने को मिलेगा . भारी संख्या में ट्रक चालक और ओनर्स जुटे हैं. जीरो माइल से लेकर जेपी सेतू पर कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है. बंदी को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन जुट गया है