DESK: रेलवे आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने आज दूसरे दिन भी जमकर हंगामा मचाया। छात्रों ने cb2 हटाने और रिजल्ट दोबारा प्रकाशित किए जाने की मांग की। पटना, फतुहा, आरा, सीतामढ़ी, नवादा, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत कई जगहों पर छात्रों का हंगामा देखा गया।
नवादा स्टेशन पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए आक्रोशित छात्रों ने पथराव किया। साथ ही रेल ट्रैक मेंटेनस इंजन को भी आग के हवाले कर दिया। आग बुझाने आई दमकल की गाड़ी पर भी छात्रों ने पथराव कर दिया। इतना से भी छात्रों का मन नहीं भरा तो रेलवे ट्रैक में लगे हुक को कबाड़ दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
वहीं छात्रों ने फाटक नंबर 33 का गेटमैन रूम को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को खदेड़ा जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस पूरी घटना में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है जिसका आकलन करने में रेल प्रबंधन जुट गई है। आपकों बता दें कि छात्रों के हंगामे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छात्रों के उग्र प्रदर्शन के कारण किऊल-गया रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। ट्रेन संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का रूट चेंज कर पीजी रेलखंड से ट्रेन को रवाना किया गया। वही ट्रेन संख्या13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस और गया-जमालपुर पैसेंजर को भी रद्द किया गया है। वही 8 मालगाड़ियां अभी भी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी है।
राजगीर मार्ग से सभी मालगाड़ियों को डाइवर्ट करने का कार्य शुरू किया गया है। यूं कही छात्रों के इस हंगामे से यात्रियों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है। सोमवार को पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल और आरा में हुए छात्रों के हंगामे के कारण यात्री कल से परेशान हैं उनकी परेशानी कम होने की बजाए बढ़ गयी है। सोमवार को भी इस हंगामे को लेकर कई ट्रेनें रद्द हुई थी और ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। छात्रों के इस हंगामें से लोग काफी परेशान हैं।
सीतामढ़ी के मेहसौल ओवरब्रिज के पास पुलिस और छात्रों के बीच इस दौरान झड़प हो गयी। पूरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान हुए पथराव में कई छात्र और पुलिस भी घायल हो गये हैं। हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा और पूरे इलाके को खाली कराया गया। वही इस दौरान सीओ, एक निजी अखबार के पत्रकार और कई अन्य लोग भी घायल हो गये। वही पटना के फतुहा रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की। जिससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।