बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे जारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे जारी

PATNA : इस साल बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो रहा है। बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज जारी होंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज 3:30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होते वक्त शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के साथ-साथ बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। 


बोर्ड ने पिछले दिनों इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था तब खुद आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी दी थी कि होली के बाद मैट्रिक के नतीजे भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। मैट्रिक में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन कैसा रहता है इस पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। कोरोना जैसी महामारी के बीच बिहार में पहली बार मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई है। 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र थे। 


मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद 12 से 24 मार्च के बीच कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था हालांकि इसमें थोड़ा विलंब हुआ। बावजूद इसके बिहार बोर्ड समय पर नतीजे जारी कर रहा है। मैट्रिक परीक्षा में टॉपर कौन होंगे इनकी जानकारी भी आज दी जाएगी। बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे।