PATNA : बिहार की सियासत के लिए आज फैसले का दिन है। स्थानीय निकाय कोटे से हुए बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आज नतीजे आएंगे। आज मतगणना का दिन है और उन सभी 24 सीटों पर आज मतगणना होगी जहां 4 अप्रैल को वोट डाले गए थे। विधान परिषद चुनाव में जीत के दावे एनडीए गठबंधन से लेकर आरजेडी तक की तरफ से किया गया था हालांकि महागठबंधन का पुराना स्वरूप इस बार विधान परिषद चुनाव में देखने को नहीं मिला कांग्रेस ने अकेले अपने दम पर उम्मीदवार उतारे। विधानसभा चुनाव के दौरान में एनडीए के हिस्सा रहे मुकेश साहनी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे और अब उनकी किस्मत का भी फैसला होना है।
24 सीटों के लिए हुए चुनाव में उम्मीदवारों ने पूरी ताकत लगाई बीजेपी ने कई उम्मीदवारों का टिकट काट दिया तो वह बागी बन कर भी मैदान में आ डटे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए लगातार चुनाव अभियान चलाया हालांकि नीतीश कुमार ने विधान परिषद चुनाव में प्रचार से दूरी बनाए रखी। पटना में भी मतगणना के लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है।
पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना के लिए सभी तैयारियां रखी गई हैं। यहां 14 टेबल पर मतगणना का काम शुरू होगा। एक चरण की मतगणना खत्म होने मैं लगभग आधे घंटे का वक्त लगेगा यदि पहले राउंड में कोई उम्मीदवार 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर लेता है तो दोपहर बाद तक परिणाम सामने आ सकते हैं। पहली वरीयता के मत का फायदा चुनाव नतीजे जल्दी आने के तौर पर मिलेगा। दूसरी वरीयता की गिनती होने पर परिणाम में देरी होगी। विधान परिषद चुनाव में वरीयता के मुताबिक मतदाता मतदान करते हैं।