PATNA : महागठबंधन में मचे किचकिच के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सामने आकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. तेजस्वी यादव प्रदेश के आरजेडी कार्यालय में आज 1:00 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसकी अधिकारिक जानकारी दी गई है.
माना जा रहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिस तरह से आरजेडी को मार्च महीने तक का अल्टीमेटम दिया है उसके बाद तेजस्वी यादव कई मुद्दों पर अपनी राय देंगे.
मांझी के साथ-साथ कुशवाहा और मुकेश साहनी लंबे अरसे से मांग करते रहे हैं कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए, लेकिन मंगलवार को जीतन राम मांझी ने जिस तरह पहले आरजेडी को चेताया और उसके बाद शाम में नीतीश कुमार से मांझी ने मुलाकात की इस घटनाक्रम के बीच तेजस्वी की प्रेस वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है.