PATNA: गुरुवार की सुबह कोतवाली थाने में लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. बड़ा सवाल ये है कि आखिर आखिर थाने में लगी आग में बिहार के टॉपर घोटाले से जुड़ी कॉपियां ही क्यों जल गईं.
गुरुवार की सुबह जब कोतवाली थाने के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी, तब देखते-ही-देखते इसने भयावह रूप ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंचती, तब तक आग में बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले से जुड़ी परीक्षा की कॉपियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं थी. दमकल की गाड़ियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन टॉपर घोटाले से जुड़ी कॉपियों को आग लगने से वह नहीं बचा पाये.
आग लगने के कारण काफी देर तक थाने की बिजली भी गुल हो गई. आग कैसे लगी इसकी जांच करने बिजली कंपनी के अधिकारी भी थाने पहुंचे. किस पोल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, इसकी तफ्तीश की जा रही है.
सवाल ये भी है कि आखिर कोतवाली थाने में ही बार-बार आग क्यों लगती है. ये तीसरी बार है जब कोतवाली थाने में इस तरह की आग लगी है. इससे पहले भी थाने में आग लग चुकी है. उस वक्त आग लगने से मालखाने की गाड़ियां जल गईं थी. अब देखना ये होगा कि बार-बार कोतवाली थाने में लग रही आग को अधिकारी गंभीरता से लेते हैं या नहीं और अब भविष्य में आग लगने की संभावना कम हो इसके लिए क्या कुछ आवश्यक कदम उठाये जाते हैं.