DESK: बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनी हैं। हालांकि अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि 15 अगस्त के बाद इसका गठन होगा। महागठबंधन की नई सरकार में भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के मंत्री बनने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।
वहीं इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता के एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अजीत शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला 2009 का है जब तत्कालीन अंचल निरीक्षक ने सरकारी पोल पर बैनर लगाने के कारण उन पर केस दर्ज कराया था।
बिजली के खंभे में लगे बैनर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजीत शर्मा का फोटो लगा हुआ था। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बनता है। पीरपैंती थाने में केस दर्ज होने के बाद से अजीत शर्मा लगातार अनुपस्थित रहे। जिसके कारण निर्णय पारित नहीं हो पा रहा था। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।