1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 09 Aug 2019 09:25:28 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध ने पुलिस की नींदे उड़ा दी है. इस वक्त खबर निकल कर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां अपराधियों ने शिक्षक संघ के डिस्ट्रीक्ट वाइस प्रेसिडेंट के ऊपर चाकू से हमला बोलकर जख्मी कर दिया है. घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन चल रहा है. पूरी घटना जिले के बैरगनिया थाना इलाके की है. जहां कुछ शिक्षक मीटिंग कर रहे थे. इसी बीच कुछ अपराधी वहां आ धमके और उन्होंने अचानक शिक्षक संघ के जिला उपाअध्यक्ष को चाकू से मारकर घायल कर दिया. जख्मी शिक्षक की पहचान जितेंद्र पासवान के रूप में की गई है. घायल शिक्षक को इलाज के लिए बैरगनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वारदात की शिकायत मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात में जुट गई है. बैरगनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट