वाह री सीतामढ़ी पुलिस ! मर्डर का आरोपी कुख्यात खुलेआम कर रहा RTPS काउंटर का उद्घाटन, पुलिस को खबर तक नहीं

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 16 Aug 2019 03:40:14 PM IST

वाह री सीतामढ़ी पुलिस ! मर्डर का आरोपी कुख्यात खुलेआम कर रहा RTPS काउंटर का उद्घाटन, पुलिस को खबर तक नहीं

- फ़ोटो

SITAMADHI: पुलिस को चुस्त दुरुस्त बनाने को लेकर महकमा तमाम कोशिश कर रहा है. दागियों की लिस्ट बनायी जा रही है. ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए जा रहे हैं. जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं. खुद सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडय सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधिकारियों को नसीहतें दे रहे हैं. लेकिन नतीजा क्या है? शिफर. जब आप इस घटना को जानेंगे तो आपको भी समझ में इतना जरुर आएगा कि तमाम सुधारों के वादे के बाद भी आखिर लोगों का पुलिस पर भरोसा क्यों नहीं रह गया है. तो जानिए पुलिस की आंखों के नीचे हो रहे घनघोर लापरवाही के इस मामले को. खुलेआम घूम रहा कुख्यात, सो रही पुलिस ! अपने चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जिले का कुख्यात अपराधी और मूसाचक पंचायत का मुखिया गणेश यादव पुलिस की नजरों में तो फरार है लेकिन वो पुलिस की मिलीभगत से ही प्रशासन को चुनौती दे रहा है. इस कुख्यात के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और न जाने कितने संगीन घटनाओं के मामले दर्ज हैं. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है. हाथ पर हाथ धरे बैठी सीतामढ़ी पुलिस के सामने यह कुख्यात बैरगिनियां पंचायत भवन आता है बड़े आराम से आरटीपीएस काउंटर का फीता काटता है और आराम से चलता बनता है. लेकिन इसकी भनक न तो पुलिस को है और न ही प्रशासन को. गणेश यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज गणेश यादव पुलिस की नजरों में फरार है लेकिन वो हरेक जगह मौजूद है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हथियार तस्करी और हत्या के मामले दर्ज हैं. इससे पहले भी वो कई मामलों में जेल की सजा काट चुका है. लेकिन अभी भी कई मामलों में फरार कुख्यात गणेश यादव का पता लगाने में पुलिस नाकामयाब है. उसने अपने चचेरे भाई की हत्या की है. चचेरे भाई की पत्नी उसके खिलाफ मुकदमा लड़ रही है. लेकिन यह कुख्यात केस वापस करने को लेकर उस महिला को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है. लेकिन इन तमाम सच्चाई जानने के बाद भी सीतामढ़ी पुलिस कुंभकर्णी नींद में है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट