PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार के 9 अभियोजन पदाधिकारियों ने सेवा से छुट्टी से ली है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 9 अभियोजन पदाधिकारियों को पद से विरमित किया गया है. जिसमें नालंदा, जहानाबाद, सुपौल, नवादा, बगहा, बिहारशरीफ, अररिया जिलों के अभियोजन अफसर के नाम शामिल हैं.
गृह विभाग की ओर से जारी नोफिकेशन के मुताबिक बिहारशरीफ नालंदा के सहायक अभियोजन पदाधिकारी रविरंजन कुमार, जहानाबाद के अभियोजन पदाधिकारी चन्दन पासवान, वीरपुर सुपौल के अभियोजन पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार, नवादा के जिला अभियोजन पदाधिकारी रणजीत कुमार चौधरी, बगहा पश्चिम चम्पारण की अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी कुमारी रिंकू, बिहारशरीफ नालंदा की अभियोजन पदाधिकारी कुमारी सावित्री, बगहा पश्चिम चम्पारण की अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी मंजूर आलम, अररिया के जिला अभियोजन पदाधिकारी रणधीर कुमार और गया जिले के जिला अभियोजन पदाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा को पद से विरमित किया गया है.
विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार अभियोजन सेवा के इन अफसरों को 30वीं न्यायायिक सेवा परियोगता परीक्षा के आधार पर नौकरी मिली थी. उनके क की ओर से अनुरोध से उन्होंने तत्काल प्रभाव से विरमित किया गया है.