ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन

84 की उम्र में पर्दे पर करीना के साथ नजर आएंगी सलमान की मां

84 की उम्र में पर्दे पर करीना के साथ नजर आएंगी सलमान की मां

DESK: हेलेन, नाम तो आपने सुना ही होगा। यह नाम सुन कर कुछ गानों का नाम याद आता है जिनमे से 'पिया तू अब तो आ जा' और 'ये मेरा दिल यार का दीवाना' गाना जरुर होगा. यह एक ऐसा नाम है जो की 60 और 70 के दशक में फिल्मों में अपने कैबरे डांस के लिए काफी मशहूर थी. अब एक बार फिर हेलेन लंबे वक्त के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। 


बता दे की सलमान खान की स्टेपमॉम की आखिरी फिल्म हीरोइन थी जिसमे वो करीना कपूर के साथ नजर आई थी. वही अब वो 84 साल की उम्र में फिल्म डेली बेली के निर्देशक अभिनव देव की ड्रामा वेब सीरीज 'ब्राउन' से वापसी करेंगी। इस सीरीज 'ब्राउन' में करिश्मा कपूर भी लीड रोल में नजर आएँगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने 21 अप्रैल से शुरु कर दी थी. बताया जा रहा है की इस सीरीज की कहानी अभीक बरुआ की किताब 'सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है.


बता दे की ब्राउन में सूर्या शर्मा भी एक एहम किरदार में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज महिला पर आधारित होगी. हालांकि इस सीरीज के मेकर्स के द्वारा इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अपने किरदार के बारे में हेलेन के द्वारा कहा गया है की जब  मुझे अपने किरदार के बारे में पता चला तो मुझे ये समझना काफी आसान था कि टीम मेरे रोल को लेकर क्लियर है.


मालूम हो कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग को टालना पड़ा था. जिसके बाद में करिश्मा कपूर कोरोना की चपेट में आ गई थीं. और साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर अभिनय को अपने पिता रमेश देव के निधन के चलते फिल्म की शूटिंग टालनी पड़ी थी.


अगर हम हेलेन की पर्सनल लाइफ पे नजर डालते है तो साल 1981 में हेलेन ने सलीम खान से से शादी करते हुए सलीम की दूसरी पत्नी बन गईं. जिसके बाद हेलेन और सलीम ने एक बेटी अर्पिता को गोद लिया था . ऐसा लोगों के द्वारा बताया जाता है कि हेलेन को अर्पिता सड़क पर रोती हुईं मिली थीं जिसके बाद उन्होंने अर्पिता को गोद ले लिया. वहीं दूसरी ओर सलीम के चारों बच्चे भी अर्पिता से बहुत प्यार करते हैं। बता दें कि हेलेन सलमान खान की सौतेली मां हैं।