8 जिलों के सदर अस्पतालों में सीटी स्कैन की शुरुआत, VC के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शुभारंभ

8 जिलों के सदर अस्पतालों में सीटी स्कैन की शुरुआत, VC के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शुभारंभ

PATNA: बिहार के 8 जिलों के सदर अस्पतालों में सीटी स्कैन सुविधा की शुरुआत हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुभारंभ किया। CGHS से भी कम दर पर सीटी स्कैन की सुविधा लोगों को दी जाएगी। इस मौके पर मंगल पांडेय ने कहा कि अब दूर-दराज से आने वाले लोगों को सीटी स्कैन के लिए मेडिकल काॅलेजों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों में यह सेवा बहाल करायी है।


आज से सदर अस्पताल नालन्दा, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर, मधुबनी, भोजपुर, रोहतास और जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल मधेपुरा में यह सुविधा बहाल की गई है। साथ ही राज्य के सदर अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस योजना एवं डिजीटल एक्सरे की भी सुविधा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 31 मार्च से सभी अस्पतालों में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीटी स्कैन की सुविधा सीजीएचएस दर से भी कम दर पर दी जाएगी।