HAJIPUR : समाज को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने एक बार फिर से लड़कियों की सुरक्षा और समाज की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है. मामला हाजीपुर का है. जहां 7th क्लास की स्टूडेंट के साथ 6 लड़कों ने गैंगरेप किया. इस मामले में पीड़िता की चाची ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
इसको भी पढ़ें: महिला ने पति की प्रेमिका को पीटा, कपड़े उताकर बनाया VIDEO और कर दी VIRAL
14 साल की स्टूडेंट के साथ हैवानियत
वारदात वैशाली जिले के हाजीपुर की है. जहां 7th क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग स्टूडेंट के साथ 6 लड़कों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते गुरुवार की बतायी गयी है. इस मामले में पीड़िता की चाची ने बीते शुक्रवार को पातेपुर थाने में उमेश भगत और पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सरस्वती पूजा देखने जा रही थी पीड़िता
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बीते गुरुवार को पीड़िता सरस्वती पूजा देखने जा रही थी. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और गांव के पोखर के समीप सुनसान जगह पर ले गये. वहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया. साथ ही बदमाशों ने किसी को बताने पर जान मारने की धमकी भी दी.
बदमाशों को तलाश रही पुलिस
वारदात के बाद घर पहुंची पीड़िता छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि पीड़ित छात्रा की चाची के बयान पर एक नामजद उमेश भगत और पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.