DESK : बड़ी खबर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है, जहां 74 साल के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.
सिंगर के निधन की जानकारी उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल ने दी है. बता दें कि 5 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था पर उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था.
पिछले 48 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई थी और वे ईसीएमओ लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है. सिंगर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में मुख्य रूप से सलमान ख़ान की आवाज़ के तौर पर जाने जाते थे. नब्बे के दशक में उन्होंने सलमान के लिए कई हिट गाने गाये थे.