DARBHANGA: बिहार में अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर खत्म हो गया है। यही कारण है कि ये आए दिन अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले से आ रही हैं जहां एक घर में घुसकर तीन बदमाशों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये।
22 साल की विवाहिता घर में अपने 6 महीने के बच्चे के साथ सो रही थी। उस समय पति घर में मौजूद नहीं था वो किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी तीन युवक जबरन घर में घुस गये और डरा-धमकाकर बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और मौके के फरार हो गये। घटना सदर थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार की देर रात तीन युवकों ने विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों युवक एक ही गांव का रहने वाला है जिसकी उम्र 20 साल से 30 साल के बीच है। इनमें दो शादीशुदा और जबकि एक अविवाहित है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पीड़िता ने घटना की जानकारी फोन पर पति को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पति ने देर रात थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पीड़िता के बयान के बाद एक जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को धड़ दबोचा। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को जेल भेजने में लगी है।