MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड में बीते 4 अगस्त की रात एक युवक आकाश कुमार की निर्मम हत्या कर डेड बॉडी नाले में फेंका गया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया था। मृतक आकाश मूल रूप से तीन कोठीया क्षेत्र का रहने वाला था। सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कांड का उद्वेदन करते हुए बताया कि महज ₹50 मांगने के कारण दोस्तों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी।
सिटी एसपी ने बताया कि आकाश ने मोहम्मद अरशद और मोहम्मद फरमान से 50 रुपया मांगा था जिसके बाद दोनों ने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर जबरन उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उसकी जमकर पिटाई की गयी। फिर नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित पंप हाउस के समीप लाकर उसकी हत्या ईट- पत्थर से पीट-पीटकर कर दी।
मृतक के शव को ठिकाना लगाने के लिए चार-पांच दोस्तों ने मिलकर उसे नाले में फेंक दिया। जिसे सुबह में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं को खंगाला। इसी क्रम में एक के बाद एक कई लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की गई। तो पूरे कांड का खुलासा हुआ। इस पूरे घटनाक्रम में शामिल 5 अपराधियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अरशद उर्फ़ ताते, मोहम्मद फरमान और मोहम्मद अमन शामिल है। सभी अपराधी मृतक आकाश के घर के पास के हीं रहने वाले हैं। सभी नशा करते है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब के बंद होने के बाद ड्राई नशा का प्रचलन इन दिनों चरम पर है और इसके आदि खासकर युवा वर्ग की अच्छी खासी फौज है। जो सुखा नशा के गिरफ़्त में है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में उड़ता पंजाब कह कर सिर्फ पंजाब बदनाम था इससे परे बिहार भी नहीं रहेगा।