PATNA : विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर अंचल निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद विजिलेंस की टीम उनके पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंचल निरीक्षक मनीष कुमार किसी काम के लिए पीड़ित से घूस मांग रहे हैं. इसी आधार पर गठित की गई निगरानी की विशेष टीम ने प्लानिंग के तहत मौके पर पहुंची और 50 हजार घूस लेते अंचल निरीक्षक मनीष कुमार को हाजीपुर के नवीन सिनेमा के पास से गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की टीम ने उनके पास से घूस के 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
गिरफ्तारी के बाद सरकारी कर्मी के दिग्गी स्थित आवास और पटेरा में उनके पैतृक घर पर भी छापेमारी चल रही है. निगरानी की टीम उनके घर की तलाशी ले रही है. वहीं अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार किए जाने के बाद निगरानी की टीम लेकर पटना आ गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.