5 पुलिस पदाधिकारियों को हाजत में बंद करने वाले SP पर गिर सकती है गाज!, मगध रेंज के IG को जांच का जिम्मा

5 पुलिस पदाधिकारियों को हाजत में बंद करने वाले SP पर गिर सकती है गाज!, मगध रेंज के IG को जांच का जिम्मा

NAWADA: नवादा में 5 पुलिस पदाधिकारियों को हाजत में बंद करने वाले एसपी डॉ. गौरव मंगला पर कार्रवाई हो सकती है। इस मामले की जांच का जिम्मा मगध रेंज के आईजी को दी गयी है। मामला सही पाए जाने पर एसपी पर गाज गिर सकती है।


मामले को गंभीरता को देखते हुए एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने मगध रेंज के आईजी को जांच का जिम्मा दिया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री कपिलेश्वर पासवान की शिकायत पर एडीजी ने जांच के आदेश दिये हैं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। एडीजी ने बताया कि यदि मामला सही पाया जाता है तब एफआईआर दर्ज होगी।


गौरतलब है कि नवादा एसपी डॉ. गौरव मंगला पर यह आरोप है कि उन्होंने पांच पुलिस पदाधिकारियों को कुछ देर के लिए हाजत में बंद करवा दिया था। हाजत में बंद पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री नवादा गये थे। 


जहां एडीजी कमजोर वर्ग को आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री का कहना था कि जिन पांच पुलिस पदाधिकारियों को हाजत में बंद किया गया उनमें दो एससी और एक एसटी कैटगरी से हैं। उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारी पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की थी।