CHAPRA: दहेज हत्या की घटना को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला छपरा से है जहां शादी के 5 महीने बाद करिश्मा नामक एक विवाहिता की ससुरालवालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। करिश्मा के मायके वालों ने यह आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है।
करिश्मा की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। जैसे ही इस बात की सूचना मृतका के मायकेवालों को हुई वे आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मृतका की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी निकुंभ गांव निवासी पंकज कुमार की 22 वर्षीय पत्नी करिश्मा के रूप में हुई है। मई 2023 में ही उचित दान दहेज देकर उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ की गयी थी। लेकिन मायके वालों को यह पता नहीं था कि ससुरालवाले लालची निकलेंगे और दहेज की मांग करेंगे। मृतका के छोटे भाई ने बताया कि बहन के ससुरालवाले और दहेज की मांग कर रहे थे।
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहन को शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। शनिवार की सुबह ससुरालवालों ने फोन करके बताया कि करिश्मा ने फांसी लगा लिया है। जब मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वह बिस्तर पर लेटी हुई है और गले पर काला निशान है। मामले में मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है और इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है। मृतका के परिजन मामले की जांच करने और आरोपी ससुरालवालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है।