1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Mar 2020 10:56:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: होली के बाद वापस जाने वाले लोगों को रेलवे ने झटका दिया है. आज 426 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

बिहार के यात्रियों पर अधिक पड़ेगा असर
ट्रेन रद्द होने पर बिहार के हजारों लोगों को अधिक असर पड़ेगा जो होली को लेकर बिहार आए थे और उनको वापस आज लौटना था. रेलवे ने रद्द ट्रेनों की सूची अपने वेबसाइट पर डाल दिया है. अधिकांश रद्द ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से दिल्ली जाने वाली थी.

रद्द ट्रेनों में कई एक्सप्रेस और हमसफर
रेलवे के अनुसार रद्द 426 ट्रेनों में सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हमसफर समेत सैकड़ों स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई बार रेलवे के द्वारा सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. 296 ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है. 130 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. देखें पूरी लिस्ट.