PATNA CITY: पेंशन राशि में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर इलाका निवासी मनोज कुमार की दिव्यांग बिटिया नेहा कुमारी को मिलने वाली पेंशन की राशि पिछले 4 वर्षों से फर्जीवाड़े का शिकार होकर रह गई। पीड़िता के पिता ने बताया कि 2011 में पेंशन की स्वीकृति मिलने के बाद लगातार 2016 तक हाथों हाथ पेंशन मिलता था लेकिन जब से बैंक में ऑनलाइन पेंशन आना शुरू हुआ तब तक पेंशन मिलना ही बंद हो गया।
जब इस संबंध में जब पीड़िता के पिता ने बैंक में पूछताछ की तब पता चला कि नेहा कुमारी नाम की दूसरी लाभार्थी को पेंशन की राशि दी जा रही है। जिनके पिता का नाम नागेंद्र चौधरी है जबकि उनका नाम मनोज कुमार है। दोनों का नाम नेहा होने की वजह से सही खाते में पेंशन की राशि नहीं पहुंच पा रही है। इस बात की शिकायत पीड़िता ने फतुहा बीडीओ और पटनासिटी एसडीओ से की है। पीड़िता ने अधिकारियों से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
2011 से 2016 तक नेहा के खाते में पेंशन की राशि पहुंचती थी लेकिन 2017 से पेंशन आना अचानक बंद हो गया। जिसके बाद पता चला कि प्रखंड के कर्मचारी के फर्जीवाड़े के कारण दिव्यांग के खाते में आने वाली पेंशन 2017 से दूसरे के खाते में भेजी जा रही है। पीड़िता की शिकायत के बाद पटनासिटी एडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच कराने का आदेश जारी किया। साथ ही दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है।