MADHUBANI: बाबूबरही के योगिया चौक के पास बने चेक पोस्ट पर तैनात स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एक युवक को 4 लाख कैश के साथ पकड़ा है। वो पैसे की डिलीवरी करने लदनियां के खाजेडीह जा रहा था। युवक को डीडीसी कार्यालय भेजा गया है। जहां युवक से पूछताछ की गई।
कैश के साथ पकड़े गये युवक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गोठ निवासी विश्वनाथ चौधरी के बेटे जितेंद्र कुमार चौधरी के रूप में हुई है। पूछताछ में जितेंद्र चौधरी ने बताया कि वह 3 लाख 95 हजार 500 रुपये लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह गांव निवासी गंगा राम चौधरी के घर पहुंचाने के लिए जा रहा था।
तभी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और जब तलाशी ली तब उनके पास से यह पैसा बरामद हुआ। जब जितेंद्र चौधरी ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तब उसे उप विकास आयुक्त के कार्यालय भेज दिया गया। डीडीसी कार्यालय में फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।