DESK: इस साल शादियों के मौसम में कई कलाकारों ने अपनी शादी रचा ली है। वही अब इन तमाम बॉलीवुड स्टार्स की शादियों के बाद अब साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अपनी शादी करने का फैसला ले लिया है। बता दें की काफी समय से मीडिया में इस एक्ट्रेस की शादी को लेकर तमाम तरह के अपडेट्स सामने आ रहे थे। वहीं अब इस एक्ट्रेस की फैन्स के लिए अच्छी खबर है। अब इनकी पसंदीदा एक्ट्रेस नयनतारा भी शादी करने जा रही है।
नयनतारा से जुड़ी शादी का कार्ड सामने आ गया है जो कि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काफी सालों से रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार अब नयनतारा अपने बॉयफ्रेंड बिग्रेश शिवन से शादी करने जा रही है। ये दोनों कल यानी 9 जून को लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में जुड़ जायेंगे। नयनतारा के फैन्स को उनकी शादी का काफी लम्बे समय से इन्तेजार था और ऐसे में उन्हें शादी की पहली तस्वीर की इन्तेजार है।
नयनतारा की करियर पर ध्यान दें तो अब तक इन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाएं है। और अब 37 साल की उम्र में वो अपने 6 सालों से डेट कर रही बॉयफ्रेंड से शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस कपल ने पिछले साल यानी की 2021 में एक दूसरे से सगाई कर ली थी। इस बात की खबर तब मिली थी जब 25 मार्च 2021 को उनके बॉयफ्रेंड बिग्नेश ने अपने इंस्टा हैंडल से एक फोटो शेयर किया था। जिसमें यह देखा जा सकता था कि नयनतारा उनके सीने पर हाथ रखी थी और अपनी खूबसूरत अंगूठी फ्लॉन्ट कर रही थी। वही शादी को लेकर भी ऐसी खबर आ रही है कि इन दोनों की शादी भी सीक्रेट तरीके से ही होगी। हालांकि यह कपल अपने दोस्तों और अपने करीबी के लिए एक लैविश रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।