NALANDA : जिले के बिहार थाना इलाके में तीन दिन लापता एक बच्चे डेड बॉडी बरामद गई है. फंदे लटकते युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. मृतक के पिता ने अपने ही दामाद और समधी के ऊपर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. नालंदा पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके की है. जहां खंदक पर मोहल्ले में 3 दिनों से गायब किशोर का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान सुधीर प्रसाद के बेटे गोलू उर्फ शिवम कुमार (15) के रूप में की गई है. सुधीर प्रसाद अपने ही दामाद और संधि पर हत्या कर शव को फंदे से लटका ने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि युवक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें यह लिखा हुआ है कि वह जिंदगी से तंग आ गया है. इसी कारण वह आत्महत्या कर रहा है.
सुधीर प्रसाद का कहना है कि 2017 में उसकी पुत्री की शादी हुआ था शादी के बाद दामाद ने उसकी पुत्री को छोड़ दिया और इस दौरान उसने देख लेने की धमकी दी थी. इसी कारण हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहा है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कमरे से किशोर का शव मिला है. उस कमरे से महज दो ही कमरे बाद वह अपने परिवार के साथ रहता था. 3 दिनों तक किसी की नजर उस कमरे में नहीं गया यह सोचने वाली बात है.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि किशोर ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है.