महिला ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद में किया सुसाइड

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 12:06:21 PM IST

महिला ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद में किया सुसाइड

- फ़ोटो

CHHAPRA: छपरा में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. घटना कोपा के बगही गांव की है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया. 


पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान बृजेश राजभर की पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है. पारिवारिक कलह से तंग आकर ज्ञानती ने अपने  तीन बच्चो के साथ एक गड्ढे में छलांग लगा दी. जिससे चारों की डूबकर मौत हो गई.


मृतकों में 7 साल की बेटी, 4 और 2 साल का बेटा शामिल है. फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है.