29 लाख के नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार, नवादा में जाकर लखीसराय पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 25 Oct 2022 04:58:09 PM IST

29 लाख के नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार, नवादा में जाकर लखीसराय पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

NAWADA: नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोहली गांव से दो युवकों को 29 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों को गिरफ्तार करने लखीसराय पुलिस नवादा आई थी जहां छापेमारी कर दोनों युवकों को दबोचा गया। 


गिरफ्तार युवकों के पास से 29 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार दोनों युवकों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है नकली नोटों के इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है? इसका मास्टर माइंड कौन है? नकली नोट किन-किन इलाकों में भेजा जाता था? 


इस नकली नोटों से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में पुलिस जुटी है। लखीसराय पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तार युवकों की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोहली गांव निवासी राहुल और सतीश के रूप में हुई है जिससे पूछताछ की जा रही है। 


बता दें कि इससे पहले भी लखीसराय में दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लखीसराय में हुई गिरफ्तारी में एक महिला भी शामिल थीं। गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।