26 अप्रैल को मन की बात करेंगे PM मोदी, लॉकडाउन-2 के बीच देशवासियों को करेंगे संबोधित

26 अप्रैल को मन की बात करेंगे PM मोदी, लॉकडाउन-2 के बीच देशवासियों को करेंगे संबोधित

DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 तारीख को मन की बात करेंगे. प्रधानमंत्री 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे मन की बात में देशवासियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों से मन की बात को लेकर अपने विचार साझा करने की अपील की है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस संकट के बीच लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं. मन की बात के अलावे प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम समय-समय पर अपना संबोधन भी जारी कर रहे हैं. 14 अप्रैल को देश में लॉकडाउन का पहला चरण खत्म हो रहा है और इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि लॉक डाउन आगे भी जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर लॉक डाउन को लेकर ऐलान किया तो 26 अप्रैल को होने वाली मन की बात लॉक डाउन 2 के दौरान होगी.


बीते दिन शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के देशव्यापी पूर्णबंदी को आगे बढ़ाये जाने के संकेत देते हुए कहा कि आने वाले 3 से 4 सप्ताह सरकार के कदमों के प्रभाव के आकलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इस चुनौती का सामना करने में टीमवर्क बहुत अहम है. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने केे लिए आगे की रणनीति पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की. जिसमें तमाम बातों पर चर्चा की गई. इस बैठक में विशेष तौर पर लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की चर्चा हुई थी.