RANCHI: 25 साल के बाद झारखंड को बड़े पैमाने पर सोमवार को 2504 सब इंस्पेक्टर मिले हैं. हजारीबाग पुलिस एकेडमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम रघुवर दास भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि आपलोग ईमानदारी से सेवा किजिएगा तो आपलोगों को आगे चलकर बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी.
कई बिहारी भी बने सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर में 2296 पुरुष और 210 महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. खास बात ये है कि इनमें सब-इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण पानेवालों में 256 बीटेक और 9 एमटेक डिग्रीधारी हैं. बिहार के रहने वाले भी 419 सब इंस्पेक्टर बने हैं. इसके अलावे यूपी, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के रहने वाले भी युवाओं को भी मौका मिला है.
रघुवर दास ने दी बधाई
पासिंग आउट परेड के दौरान रघुवर दास ने सभी को बधाई दी और कहा कि झारखंड को उग्रवाद और अपराध कम करने में आप लोग योगदान देंगे. इस दौरान आपलोग जनता से मित्रवत व्यवहार बनाइयेगा और झारखंड में कानून का राज स्थापित किजिएगा. क्योंकि राज्य गठन के साथ झारखंड को उग्रवाद विरासत में मिला है. लेकिन इसको कम करने में हमलोगों ने पूरा प्रयास किया है. सीएम ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को अत्याधुनिक हथियार चलाने एवं बदलते समय के अनुरूप साइबर क्राइम और कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया है आज साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. आपको तेजी से बढ़ रहे इस साइबर क्राइम समेत अन्य अपराध पर अंकुश लगाना है. वही, झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति हो रही है यह गर्व की बात है. ये नियुक्ति स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से हुई है.