PATNA: 23 फरवरी से तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी ने सभा की तैयारियों को लेकर खुद जायजा लिया. तेजस्वी यादव ने कहा लोगों की समस्याओं को दूर करना है. हमलोगों से जनता को उम्मीद है. कौन सीएम होगा नहीं होगा यह तो जनता तय करती है. जनता ही मालिक हैं.
बिहार बेरोजगारी का केंद्र
तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का हब हो गया है. एमबीए किए हुए छात्र भी माली की बहाली के लिए बिहार में फॉर्म भर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है इसको लेकर हमलोगों को लड़ना है. जब बिहार की तरक्की होगी तो देश की तरक्की होगी. इस बात को नीतीश कुमार भी जानते हैं कि बिहार में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है, लेकिन वह कुछ कर नहीं पा रहे हैं. विवि में समय पर परीक्षा नहीं हो रही है. क्राइम बढ़ता जा रहा है. नीतीश के शासन काल में 55 घोटाला हुआ तो बताना चाहिए कितने आरोपियों को पकड़ा गया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश के शासन काल में पलायन हुआ है.
सदन से फिर रह सकते हैं गायब
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव एक बार फिर विधानसभा से गायब रह सकते हैं. क्योंकि उनकी यात्रा 23 फरवरी से शुरू हो रही है. विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस दौरान उनकी यात्रा शुरू हो रही है.
तेजस्वी का रथ तैयार
23 फरवरी से आरजेडी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू हो रही है. तेजस्वी बिहार भर में अपनी यात्रा युवा क्रांति रथ के जरिए करेंगे. तेजस्वी के लिए सज-धज कर रथ तैयार है. बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए इस बस को युवा क्रांति रथ का नाम दिया गया है. तेजस्वी के रथ पर उनके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी है.