PATNA: 23 अप्रैल को वीर कुँवर सिंह की जयंती है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी आरा के जगदीशपुर में भव्य कार्यक्रम करेगी। बीजेपी ने यह दावा किया है कि यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम करेगा। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 75 हजार तिरंगा फहराया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अमित शाह 22 अप्रैल को पटना आने वाले थे अब उनके कार्यक्रम में तब्दिली की गयी है अब वे 23 अप्रैल को पटना आएंगे। 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे आरा के लिए रवाना होंगे। उसी दिन आरा के जगदीशपुर में बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में 75 हजार से ज्यादा लोग तिरंगा के साथ मौजूद रहेंगे। बीजेपी का दावा है कि यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम करेगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए गए थे। 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर में एक साथ 75 हजार से ज्यादा लोग तिरंगा के साथ मौजूद रहकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम को कर नया इतिहास रचा जाएगा। नित्यानंद ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है।