1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Jul 2024 10:03:52 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA: खगड़िया पुलिस ने 220 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है। कल मंगलवार को भी बेलदौर थाना इलाके से तीन तस्कर 20 देशी कट्टा और 79 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ था।
खगड़िया जिला पुलिस को आज दूसरे दिन भी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को यह सफलता बेलदौर थाना इलाके के पचोत गांव में मिली है। जहां से पुलिस ने दो तस्करों को 220 चक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना से मिले इनपुट के आधार पर की है। इधर एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार दिवेश कुमार और वंशराज कुमार हथियार तस्करी का काम करता था। इसका नेटवर्क खगड़िया के अलावा सहरसा, मधेपुरा और मुंगेर में फैला है। बता दें कल भी बेलदौर थाना इलाके से तीन तस्कर 20 देशी कट्टा और 79 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ था।