2023 में दो बार साथ दिखेंगे करण-अर्जुन, सलमान की फिल्म की शूटिंग करेंगे शाहरुख़

2023 में दो बार साथ दिखेंगे करण-अर्जुन, सलमान की फिल्म की शूटिंग करेंगे शाहरुख़

DESK: शाहरुख़ खान और सलमान खान के फैन्स के लिए खुशी की खबर है. दोनों सुपरस्टार एक बार फिर साथ नजर आएंगे. इससे पहले सलमान खान ने पिछले साल मुंबई में चल रही शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ में अपना कैमियो रोल दिया था. शाहरुख़ खान की यह फिल्म ‘पठान’ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनाई गयी थी, जिसमें सलमान खान ने एक रूसी माफिया के तौर पर शूटिंग की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने बंदूकों, कार, हेलिकॉप्टर और ट्रेनों के साथ एक्शन सीन किया था जिसमें उन्हें लगभग 10 दिनों का समय लग गया था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मिली जानकारी के अनुसार, अब शाहरुख खान भी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में अपना कैमियो रोल करने वाले हैं. 


खबर के अनुसार शाहरुख खान भी सलमान खान की इस मूवी को लेकर लगभग 10 दिनों तक शूटिंग करेंगे. अगर दोनों फिल्मों की शूटिंग की तुलना की जाये तो जहां ‘पठान’ में सलमान की एंट्री हेलिकॉप्टर से हुई थी तो वहीं ‘टाइगर 3’ में शाहरुख की एंट्री के लिए भी ख़ास इंट्रोडक्शन सीन तैयार किया जा रहा है. बता दें कि सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अगर हम इनके फैन्स की खुशी की बात करें तो यह खबर इनके फैन्स के लिए ट्रीट से कम नही होगी. क्योंकि करण- अर्जुन के बाद साल 2023 में इन दोनों एक्टर्स को दो बार एक साथ देखने का मौका मिल पायेगा.


इन दोनों फिल्मों के रिलीज़ डेट की बात करे तो शाहरुख खान की फिल्म 'पठान'  25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. तो वहीं, सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की 'टाइगर 3' ईद मौके पर 2023 में रिलीज होगी. बता दें कि पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी शाहरुख के साथ नजर आएंगे.