1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 12:32:56 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: 76वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारियों को बड़ी सौगात देने का वादा किया है। इसको लेकर जहां एक तरफ लोगों में ख़ुशी का लहर हा तो वहीं विपक्ष सीएम नीतीश को घेरे में ले रहा है। सीएम नीतीश के बड़े ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि नीतीश कुमार यू-टर्न ले लेंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, 'इनका इतिहास और हम सभी अनुभव कहता है कि यह इसमें भी यू-टर्न ले लेंगे।'
आपको बता दें, स्वतंत्रता दिवस में झंडोतोलन कार्यक्रम में बाद जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम युवाओं के रोज़गार के लिए काम करेंगे। हमने 10 लाख रोज़गार देने का वादा किया था, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि 10 लाख के जगह 20 लाख लोगों को रोज़गार मिल सके। इसके लिए हम बिहार में कई नए काम शुरू करेंगे, जिससे लोगों को नौकरी मिल सके।