1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 12 Sep 2019 12:03:13 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपती मुर्मू ने उनका भव्य स्वागत किया.रांची पहुंचे पीएम की आगवानी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई मंत्री और नेता भी मौजूद रहे. रांची पहुंच पीएम ने सौगातों की शंखनाद कर दी है. पीएम मोदी ने झारखंड की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित तीन राष्ट्रीय योजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी आज झारखंड से किसान मानधन योजना, दुकानदारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना और एकलव्य विद्यालय योजना देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दिया. पीएम इसके बाद जगन्नाथ मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिस में लोगों की भारी भीड़ जुटने की आशंका है. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.