Desk : करतारपुर कॉरिडोर 17 नवंबर से खुल जाएगा. करीब 20 महीनों के बाद करतारपुर कॉरिडोर खुलेगा तो इसके लिए सबसे अहम शर्त कोरोना नियमों का पालन करने की होगी. इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के अलावा 72 घंटे से कम समय की RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट भी उपलब्ध करानी होगी.
गाइडलाइंस के अनुसार करतारपुर साहिब की वीजा फ्री यात्रा के लिए भारत का कोई भी 13 से 75 साल का नागरिक या अप्रवासी भारतीय यात्रा पर जा सकता है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होगा और यात्रा के लिए 20 डॉलर यानी करीब 1400 रुपए फीस के रूप में देनी होगी.
आपको बता दें कि किसी भी धार्मिक मान्यता से संबंध रखने वाला भारतीय नागरिक पाकिस्तान के करतारपुर साहिब जा सकता है. शर्त यह है कि अगर वह कॉरिडोर से जाता है तो वह करतारपुर साहिब से आगे नहीं जा सकता है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को उसी दिन शाम तक वापस आना होगा. श्रद्धालु अपने साथ 7 किलो से ज्यादा वजन का सामान लेकर नहीं जा सकते हैं. वहीं यात्रा के दौरान 11,000 रुपए से ज्यादा की भारतीय करेंसी भी अपने पास नहीं रख सकते हैं.
बताते चलें कि पहले से तय निर्देशों के अनुसार इस वीजा फ्री यात्रा के लिए श्रद्धालु को कम से कम 10 दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साथ ही आवेदन में पुलिस केस या मुकदमे की जानकारी भी देनी होगी. वहीं ऑनलाइन आवेदन के बाद विदेश मंत्रालय फाइल को उस थाने में वैरिफिकेशन के लिए भेजेगा, जिस थाना क्षेत्र में आवेदक रहता है.